मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में शिवराज सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस दोनों ही जनता के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान में महिला वर्ग के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है। इसके अलावा खबर आ रही है कि संविदा कर्मियों के लिए सीधी भर्ती में उनको 20% की जगह 50% आरक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जी का यह उत्तम कार्य है।
माननीय मुख्यमंत्री जी लगभग 15 वर्षो से कम वेतन पर कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों की हालत खराब हो गई है। अतिथि शिक्षक को शिक्षक भर्ती में दिया गया 25% का आरक्षण ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी आपसे निवेदन है कि अतिथि शिक्षक को लाभ देने के लिए निम्न बिन्दु पर विचार कर उनका कल्याण कर दीजिए :-
1- अतिथि शिक्षक को शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण कर दीजिए।
2- शैक्षणिक सत्र 2023-24 से नए अतिथि शिक्षक की व्यवस्था को बंद कर दीजिए जिससे धीरे धीरे पुराने अतिथि शिक्षक को लाभ मिल सके।
3- केंद्रीय, नवोदय विद्यालय की तरह पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ही अतिथि शिक्षक के लिए रखा जाए।
4- अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली में उन्ही अतिथि शिक्षक के स्कोर कार्ड ज़ारी हों जिन्होंने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है।
5- अतिथि शिक्षक को वेतन केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तरह दिए जाए।
अत: माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि अतिथि शिक्षक को शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण देने की कृपा करें। मुख्यमंत्री जी आपने सभी वर्ग को लाभ दिया है तो अतिथि शिक्षक को भी लाभ प्रदान कर दीजिए। :- आवेदक, समस्त अतिथि शिक्षक
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com