शिक्षक भर्ती गुड न्यूज़- अभ्यर्थियों की पात्रता में संशोधन, BEd स्टूडेंट भी एलिजिबल - Rojgar Samachar

Bihar Public Service Commission

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के 79943 रिक्त पदों पर शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अभ्यर्थियों की पात्रता में संशोधन कर दिया गया है। अब केवल BEd डिग्री वाले ही नहीं बल्कि BEd का फाइनल एग्जाम देने वाले स्टूडेंट भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान लोक सेवा आयोग द्वारा पात्रता और अर्हता को लेकर अब तक कई संशोधन किए जा चुके हैं। इसी क्रम में अब एक बड़ा संशोधन हुआ है। इसके तहत वह स्टूडेंट भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जिन्होंने BEd एवं CTET की फाइनल परीक्षा के लिए फॉर्म भर दिया है और 20 एवं 31 अगस्त 2023 को उनकी परीक्षा होने वाली है। 

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष चेयरमैन श्री अतुल प्रसाद ने यह स्पष्ट किया कि बीएड और सीटेट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मौका देने से लगभग 45 हजार अभ्यर्थियों को लाभ होगा। 6 जून को दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का मान्य होगा। वहीं, 22 जून को परीक्षा की तिथि में बदलाव हुआ। 24, 25, 26 व 27 अगस्त को दो पाली होगी। इसके पहले परीक्षा की तिथि 19, 20, 26 व 27 अगस्त संभावित थी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });