मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना का उत्सव मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तालाब की मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि उनके साथ मौजूद दो महिलाएं जिंदा बचकर निकल आने में सफल हो गई।
तालाब में मिट्टी की खुदाई कर रही थी महिलाएं
घटना शनिवार को भोपाल व रायसेन जिले की सीमा पर स्थित बलरामपुर गांव की है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। मृतकों की पहचान बलरामपुर निवासी फिरोजा बी और पिंकी आदिवासी के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं ने लगभग 7 से 8 फिट मिट्टी की खुदाई की थी।
दो महिलाएं जिनकी मौत हुई है वह अंदर खुदाई कर रही थीं, जबकि दो अन्य महिलाएं ऊपर खड़ी थीं। इस दौरान अचानक ऊपर का हिस्सा धंस गया और दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई। भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई है। मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।