BHOPAL NEWS- प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का बंगला घेरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सुबह प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 के चयनित अभ्यर्थियों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैंकड़ों की संख्या में पहुंचकर श्यामला हिल्स स्थित शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि चयनित शिक्षक लगातार शिक्षक भर्ती में पद वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इनमें से कुछ अभ्यर्थी लगातार 10 दिनों से डीपीआई कार्यालय भोपाल में भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। 

भोपाल में सतपुड़ा भवन बंद रहेगा, कर्मचारियों की छुट्टी

भोपाल में भीषण आग लगने के कारण दिनांक 13.06.2023 को अवकाश घोषित किया गया था। निर्देशानुसार दिनांक 14.06.2023 को सतपुड़ा भवन स्थित समस्त कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है । (दिलीप कुमार कापसे) उप सचिव 1306.23 मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग 

ट्राइबल के छात्रावासों में आवेदन की लास्ट डेट

सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग भोपाल ने बताया कि अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजातीय कार्य द्वारा भोपाल जिले में संचालित जूनियर छात्रावास कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर छात्रावासों कक्षा 9 से 12 में नवीन प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के बालक एवं बालिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदक को भोपाल जिले के विद्यालय में प्रवेश अनिवार्य होगा। छात्रावासों में वर्गवार रिक्त स्थानों की सूची कार्यालय में एवं छात्रावासों में उपलब्ध है। आवेदन प्राप्त करने संबंधी जानकारी छात्रावास में उपलब्ध है। आवेदन पत्र करने की तिथि प्राप्त करने की 15 जून एवं भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है।

राज प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार, भोपाल का आवंटन निलंबित

जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर 55 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर कुल 2 लाख एक हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित कर राशि वसूली की कार्यवाही की गई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक सुश्री मालाकार ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में निरन्तर सुधार हेतु शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जाँच कराई जा रही है। जाँच के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाये जाने पर राज प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार को आवंटित शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक-2803108 का प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये इस शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक-2803109 जय शंकर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार से सलंग्न किया गया है।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });