BHOPAL NEWS- वायरल वीडियो मामले में टीआई को हटाया, आरोपियों के घर तोड़े, NSA की कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक वीडियो वायरल होने के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की है। उनके घर अतिक्रमण में बने हुए थे जिन्हें तोड़ दिया गया है और उस क्षेत्र के टीआई को हटा दिया गया है। 

गृह मंत्री ने तुरंत कार्रवाई की

वायरल वीडियो में एक पुरानी बॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर एक युवक के गले में पट्टा बांध कर उसे प्रसारित किया गया। वीडियो सामने आते ही भोपाल पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपियों की पहचान की गई और तुरंत कार्यवाही शुरू हो गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में लगातार सरकार का पक्ष रखा। सुबह उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि हम गंभीर कार्यवाही करेंगे। शाम को उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। उस क्षेत्र के टीआई को हटा दिया गया है और आरोपियों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं। 

भोपाल की शांति भंग करने की साजिश

उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की गतिविधियां भोपाल जैसे संवेदनशील शहर की शांति भंग करने की साजिश है। भोपाल पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है परंतु आरोपियों के संरक्षक और उनके पॉलिटिकल कनेक्शन की जांच किया जाना भी जरूरी है। यह भुलाया नहीं जा सकता कि भोपाल के कुछ लोगों का कनेक्शन आतंकवादियों और विदेशी ताकतों से भी रहा है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!