मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कल रविवार को झमाझम बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हुआ लेकिन कुछ इलाकों में पानी भी भरा। आज सोमवार को सुबह कई इलाकों में ट्रैफिक प्रॉब्लम देखी गई। राजधानी में कांग्रेस के नेता कमलनाथ के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगा दिए हैं।
भोपाल में आज और कल कई ट्रैफिक रूट डायवर्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की विजिट के कारण आज 26 जून और कल 27 जून को कई ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी परंतु संडे होने के कारण पब्लिक तक नहीं पहुंच पाई। सोमवार को जब लोग घरों से ऑफिस के लिए निकले तो कई इलाकों में पुलिस बैरिकेडिंग के कारण जाम की स्थिति बन गई। पूरे भोपाल में पुलिस के चेकप्वाइंट बने हुए हैं। सलाह दी गई है कि यदि घर से निकलना है तो थोड़ा समय लेकर निकले। पुलिस की चेकिंग और ट्रैफिक रूट डायवर्ट होने के कारण समय लग सकता है।
राजधानी में कमलनाथ के बाद शिवराज सिंह के पोस्टर
मध्य प्रदेश की राजनीति में बेतुके पोस्टरों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। 1 दिन पहले कांग्रेस के नेता कमलनाथ के पोस्टर लगे थे। आज कुछ शरारती तत्वों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगाए हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।