BHOPAL NEWS- स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को VRS भी नहीं मिला, ना काम दे रहे, ना रिटायरमेंट

Madhya Pradesh bureaucracy news and gossip

भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री पुरुषोत्तम शर्मा की VRS की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है। कानून की मदद से श्री शर्मा बहाल होकर तो आ गए हैं परंतु सरकार ना तो उन्हें काम दे रही है और ना ही रिटायरमेंट। 

पुरुषोत्तम शर्मा आईपीएस की VRS एप्लीकेशन पर गृह मंत्रालय का जवाब

श्री पुरूषोत्तम शर्मा, भापुसे विशेष पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के विरूद्ध वर्तमान में शासन स्तर पर 02 विभागीय जांच प्रकरण जांचाधीन होने के कारण अखिल भारतीय सेवाएं (मृत्यु -सह- सेवानिवृत्त - प्रसुविधाएं) नियम-1958 के नियम - 16 (2) की कंडिका-2 में उल्लेखित दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में श्री पुरूषोत्तम शर्मा, भापुसे विशेष पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति के संबंध में प्रस्तुत सूचना पत्र दिनांक 31.05.2023 राज्य शासन द्वारा पूर्ण विचारोपरांत अमान्य किया जाता है।

श्री पुरुषोत्तम शर्मा 1986 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर। इनके दो वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में इनकी पत्नी ने इन्हें किसी महिला मित्र के घर में ट्रैप किया था और दूसरे वीडियो में श्री शर्मा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्री शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया था। निलंबन आदेश के खिलाफ श्री शर्मा सुप्रीम कोर्ट तक गए। न्यायालय के आदेश पर श्री शर्मा की सेवाएं बहाल कर दी गई परंतु उन्हें कोई काम नहीं दिया गया। पिछले 6 महीने से श्री शर्मा रोज ऑफिस जाते हैं और खाली बैठकर वापस लौट आते हैं। 

परेशान होकर श्री शर्मा ने VRS के लिए अप्लाई किया था परंतु गृह विभाग मंत्रालय ने बताया कि अभी 2 मामलों की जांच होना बाकी है। जब तक सारे कलंक मिट नहीं जाते तब तक उन्हें ऐच्छिक सेवानिवृत्ति नहीं दी जाएगी।

 ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });