मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार दिनांक 16 जून से स्कूलों का संचालन शुरू होना था परंतु कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है।
भोपाल कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून को नहीं बल्कि 19 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्णय गर्मी का मौसम देखते हुए लिया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामान्यतः 15 जून को मानसून आ जाते हैं परंतु इस बार मानसून 8 दिन लेट चल रहे हैं। इसके कारण गर्मी का मौसम 8 दिन बढ़ गया है। इसी के चलते कलेक्टर ने गर्मी की छुट्टियां भी बढ़ा दी हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।