BHOPAL NEWS- कलेक्टर बीमार, छाती में सतपुड़ा का धुआं भर गया

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग तो बुझा दी गई है परंतु इस बात पर काबू पाने की कोशिश में कलेक्टर श्री आशीष सिंह बीमार हो गए। लगातार 12 घंटे तक घटनास्थल पर बने रहने के कारण उनकी छाती में धुआं भर गया है। इसके कारण उनकी आवाज प्रभावित हुई है। विस्तृत जानकारी मेडिकल इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चल पाएगी। 

कलेक्टर आशीष सिंह ने लगातार 14 घंटे काम किया

कलेक्टर श्री आशीष सिंह, शाम 6:00 बजे सतपुड़ा भवन पहुंच गए थे। यहां उन्होंने ऑपरेशन में लगी टीम के साथ काम करना शुरू किया। टीम को जो भी सुविधाएं चाहिए थी, उनको मुहैया कराने के लिए श्री आशीष सिंह लगातार काम करते रहे। कोआर्डिनेशन की रिस्पांसिबिलिटी भी श्री आशीष सिंह ने ही उठा रखी थी। इधर मुख्यमंत्री का कार्यालय एवं स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पल-पल का अपडेट ले रहे थे। सुबह 8:00 बजे तक कलेक्टर श्री आशीष सिंह लगातार काम करते रहे। 

उनके साथी अधिकारी कर्मचारी भी बीमार

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान श्री आशीष सिंह को कई बार घटनास्थल के बेहद नजदीक से जाना पड़ा। वैसे भी चारों तरफ धुआं भरा हुआ था। वहां पर सांस लेना मुश्किल हो रहा था। जो लोग अप डाउन कर रहे थे, उनके फेफड़ों को तो फिर भी ऑक्सीजन मिली लेकिन जो लोग कलेक्टर श्री सिंह के साथ लगातार घटनास्थल पर ही बने रहे। उन सबके फेफड़े प्रभावित हुए हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!