मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग के आयुक्त श्री एसके झा ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के आरटीओ संजय तिवारी और उनकी असिस्टेंट अनपा खान को पद से हटाते हुए दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
ARTO का पर्चा लीक कैसे हुआ
अपने आदेश में कमिश्नर श्री झा ने लिखा है कि, आज दिनांक 25/06/2023 को दैनिक समाचार पत्र में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में भ्रष्टाचार के संबंध में समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसमें कथित रूप से सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा हस्तलिखित पर्चा भी शामिल है। दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित उक्त समाचार से विभाग की छवि धूमिल हुई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का अपने अधीनस्थों एवं कार्यालयीन गतिविधियों पर नियंत्रण का अभाव भी प्रथमदृष्टया परिलक्षित हो रहा है।
श्रीमती रंजना कुशवाह को भोपाल आरटीओ का चार्ज
श्री संजय तिवारी, प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल से हटाया जाकर परिवहन आयुक्त कैम्प कार्यालय भोपाल सम्बद्ध किया जाता है।श्रीमती अनपा खान सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल से हटाया जाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर सम्बद्ध किया जाता है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का प्रभार अस्थायी रूप से अग्रिम आदेश तक श्रीमती रंजना कुशवाह, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल को दिया जाता है।
उक्त प्रकरण में जांच संस्थित करते हुए श्री दिलीप सिंह तोमर, उप परिवहन आयुक्त ( शिकायत ) की अध्यक्षता में जांच दल गठित की जाती है, जिसके अन्य सदस्य श्री अरुण सिंह संभागीय उप परिवहन आयुक्त भोपाल रहेंगे। जांच दल 10 दिवस में जिम्मेदारी तय करते हुए जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी, साथ ही क्षेत्रीय / जिला परिवहन कार्यालयों में सुधार के लिये अपनी अनुशंसा भी देगी।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।