भारतीय मजदूर संघ कार्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के मजदूर उत्थान को लेकर सेमीनार कार्यक्रम में प्रदेश के अतिथि शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों से अवगत कराया गया जिसमें नियमितीकरण तथा विभागीय परीक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
समस्त अतिथि शिक्षक अब एक मंच पर आ चुकें हैं
जिसमें विगत 15 वर्षों से प्रदेश की शासकीय स्कूलों में शिक्षण कार्य करा रहे अतिथि शिक्षक कार्य अनुभव तथा शिक्षक भर्ती की न्यूनतम अर्हता भी प्राप्त है। समस्त अतिथि शिक्षक अब एक मंच पर आ चुकें हैं। बहुत जल्द अतिथि शिक्षक के विषय में सरकार द्वारा विचार किया जा सकता है। आप सभी को संगठित रहना है किसी के बहकावे में न आएं। अतिथि शिक्षक के हित मे जो भविष्य सुरक्षित करेग अतिथि शिक्षक उसके साथ होगा।
हम मांग करते हैं कि रोजगार सहायक के समान सरकार एक नोटिफिकेशन निकाल कर अतिथि शिक्षकों के लिए भी एक सम्मेलन हेतु आमंत्रित करे। कार्यक्रम में अरुण गिरि गोस्वामी महामंत्री, अतिथि शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती रेवती देश पाण्डे, प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान तूफान शर्मा जी, नीरज वर्मा जी उपाध्यक्ष, भेरू सिंह सोलंकी प्रदेश सं, सदा शिव यादव इंदौर, अवध नारायण गुर्जर भोपाल, अश्विनी त्रिपाठी भोपाल, अशलम शेख देवास, राम सिंह अहिरवार, मांगी लाल कुशवाह, ओमप्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश मालवीय आदि सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी सहित अतिथि शिक्षकों की सराहनीय उपस्थिति रही है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।