BHOPAL TRAFFIC DIVERSION TODAY UPDATE - पीएम मोदी विजिट, यातायात व्यवस्था

Bhopal Samachar
दिनांक 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :- 
(A) रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय हेलिपेड हेतु मार्ग द्वारा प्रस्थान के लिए व्यवस्था
1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार - (समय प्रातः 07:00 बजे से 12:00 बजे तक)  बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक एवं बोर्ड आफिस चौराहे से बागसेवनिया थाना तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

02. रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन की ओर आने-जाने वाले अन्य वाहन - ( समय प्रातः 07:00 बजे से 12:00 बजे तक) 
यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर 01 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। केवल प्लेटफार्म नम्बर-05 से स्टेशन में प्रवेश कर सकेगे।

- बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टेण्ड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा।
- मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे ।

02. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन-
- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले पासधारी वाहन प्रातः 08:00 बजे तक आरपीएफ परिसर से प्रवेश कर स्टेशन कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे। इनके वाहन पुराना आरटीओ कार्यालय एवं मानसरोवर काफप्लेक्स के सामने पार्क किये जा सकेंगे।
वैकल्पिक मार्ग -
बागसेवनिया, बावड़िया ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
मिसरोद थाना चौराहा से सलैया गांव होते हेतु बावड़िया कला की ओर वाहन आवागमन कर सकते हैं।
कोलार तिराहा, मंदाकनी चौराहा, गोल जोड़ 11 मिल ब्रिज मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। 

(B) मोतीलाल नेहरू स्टेडियम कार्यक्रम के लिए डायवर्सन व्यवस्था ( प्रातः- 08:00 से दोपहर 14:00 बजे)
लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था:- 
अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले मार्गो डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रोशनपुरा से गांधी पार्क तिराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

- रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी. नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पी.एच.क्यू. तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते रोशनपुरा की ओर जा सकेगें। बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी. नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ. डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगी।

1. सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार - ( समय प्रातः 08:00 बजे से दोपहर - 14:00 बजे तक)
रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं भारत टाकिज से कंट्रोल रुम तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीव्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

(C) यात्री बसों का डायवर्सन व्यवस्था
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी । इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा। 


✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!