Business Ideas in Hindi- 10 लाख पूंजी से शुरू होगा NW-GYM लेकिन कमाई छप्पर फाड़ होगी

New small best business ideas in Hindi 

यदि आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पूंजी है। यदि आप कुछ नया करना चाहते हैं। यदि उपरोक्त तीनों सवालों के जवाब हां है तो यह यूनिक स्मॉल बिजनेस हाई प्रॉफिट आइडिया आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। 

NEW STARTUP IDEAS

अमेरिका की एक टीवी शो अमेरिकन निंजा वॉरियर से NINJA WARRIOR GYM कांसेप्ट की शुरुआत हुई है और पिछले 24 महीनों में दुनिया के कई देशों में कई शहरों में NINJA WARRIOR GYM खुल गए हैं। क्योंकि इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए यह बहुत तेजी से ओपन हो रहे हैं। जब तक आप इस बिजनेस आइडिया को पूरा पड़ेंगे तब तक दुनिया में कहीं ना कहीं कोई एक NINJA WARRIOR GYM का उद्घाटन हो चुका होगा। यह बिल्कुल परफेक्ट टाइम है जब भारत के हर शहर में NINJA WARRIOR GYM शुरू हो जानी चाहिए। 

क्या इस तरह की जिम को लोग पसंद करेंगे

अब तक का एक्सपीरियंस बता रहा है कि न केवल लोग पसंद कर रहे हैं बल्कि इसके दीवाने हुए जा रहे हैं। एक तरफ जहां फिटनेस सेंटर में लाउड म्यूजिक के बावजूद कुछ दिनों बाद लोगों को बोरियत होने लगती है। 1 साल की मेंबरशिप लेने वाले 10% लोग भी 100% अटेंडेंस का रिकॉर्ड नहीं बना पाते वहीं दूसरी तरफ निंजा वॉरियर जिम में ना केवल भीड़ लगी हुई है बल्कि रिपीट कस्टमर रेट बहुत ज्यादा है। इसमें एक्सरसाइज के साथ-साथ मजा बहुत आता है। 14 साल के बच्चों से लेकर 50 साल के युवाओं का हर कोई निंजा वॉरियर जिम में ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारना चाहता है। 

कुछ महत्वपूर्ण बातें

✔ कृपया अपने शहर में पता कीजिए, कहीं कोई और तो इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहा है। 
✔ कृपया इंटरनेट पर सर्च कीजिए NINJA WARRIOR GYM के लिए सामान कहां पर मिलेगा। 
क्योंकि बिल्कुल नया कांसेप्ट है इसलिए कुछ कारोबारी काफी महंगी कीमतों पर सामान बेच रहे हैं। इसलिए सावधान रहिए। 
✔ NINJA WARRIOR GYM की लोकेशन ऐसी होनी चाहिए जहां पर कम से कम 10 कार पार्किंग की व्यवस्था हो। 
विज्ञापन की जरूरत नहीं है सिर्फ सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दीजिए। आपकी सारी सीटें फुल हो जा जाएंगी। 

देर मत कीजिए, तुरंत रिसर्च कीजिए और यदि कॉन्फिडेंस बन जाए तो सर्दी का मौसम आने से पहले देवोत्थान एकादशी या इसके तत्काल बाद NINJA WARRIOR GYM शुरू कर दीजिए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!