Business Ideas in Hindi- 50 हजार महीने की कमाई 1BHK से, पूंजी मात्र डेढ़ लाख

Bhopal Samachar

New small best business ideas in Hindi 

हमेशा कहा जाता है कि यदि आप कोई ऐसा बिजनेस करते हैं, जो लोगों की हेल्प करता हो। उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करता हो तो उसमें कमाई भी ज्यादा होती है और सफलता की संभावनाएं भी 100% बनी रहती है। आज अपन एक ऐसा ही स्मॉल बिजनेस प्लान डिसकस करेंगे। इसमें मात्र 1 बीएचके में लगभग डेढ़ लाख रुपए की पूंजी लगाकर ₹50000 महीने की कमाई की जा सकती है। सबसे बढ़िया बात यह है कि ना तो आपको कोई मशीन लगानी है और ना ही कोई प्रोडक्ट बेचना है। 

NEW STARTUP IDEAS 2023

भारत की 35% आबादी युवा है। करोड़ों युवा अपनी पढ़ाई पूरी करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। पढ़ाई करने के लिए उनके पास दो विकल्प होते हैं। या तो वह किसी कोचिंग को ज्वाइन करें या फिर अपने घर में रहकर पढ़ें। हर परीक्षा के लिए कोचिंग नहीं की जाती। एक बार कोचिंग कर लेने के बाद केवल रिवीजन करने से ही परीक्षा की तैयारी की जा सकती है। दूसरी तरफ सभी के घर में पढ़ाई का माहौल नहीं होता। वैसे भी अकेले रहकर पढ़ाई करने में मन नहीं लगता। युवाओं को कोई ऐसी जगह चाहिए जहां पर कोचिंग के बराबर महंगी फीस ना लगे और उन्हें रिवीजन करने के लिए अच्छी जगह मिल जाए। यह प्रॉब्लम अपने लिए एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। यदि अपन इसे सॉल्व करते हैं तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

LIBRARY BUSINESS PLAN

केवल एक 1BHK (बैडरूम-किचन-हॉल) की जरूरत है। इससे काम शुरू किया जा सकता है। बेडरूम यानी 10X12 का रूम और हॉल यानी 12X16 का एरिया। इसमें स्टूडेंट्स के लिए छोटे-छोटे केबिन बनाने हैं। हॉल में 8 और बेडरूम में 6 केबिन बनाए जा सकते हैं। किचन एरिया में लाइब्रेरी तैयार हो जाएगी जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें होंगी। हॉल और रूम में एसी लगा होगा। शुरुआत के लिए इतना काफी है। 

वन टाइम इन्वेस्टमेंट कितना होगा

एयर कंडीशनर- ₹75000 
फर्नीचर- ₹75000 
लाइब्रेरी की किताबें- ₹25000 
पर्दे और अन्य सामान- ₹25000 
टोटल- ₹200000 मात्र 

कमाई और खर्चे का हिसाब किताब

✔ एक स्टूडेंट को पढ़ने के लिए 4 घंटे की दर से केबिन किराए पर दिया जाएगा। 
✔ इसका मासिक किराया अपन न्यूनतम ₹2000 निर्धारित कर सकते हैं। 
✔ अपने पास कुल 14 केबिन है और कम से कम 12 घंटे। 
✔ एक केबिन में 3 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर सकते हैं। 
✔ इस प्रकार 14 केबिन में 42 स्टूडेंट्स पढ़ाई करेंगे। 
✔ एक स्टूडेंट से ₹2000 किराया लिया तो 42 स्टूडेंट्स से टोटल ₹84000 किराया मिलेगा। 
✔ बिजली का बिल अधिकतम ₹5000 
✔ वाईफाई और साफ-सफाई का खर्चा अधिकतम ₹6000 
✔ 1BHK का किराया अधिकतम ₹8000 
✔ अन्य खर्चे अधिकतम ₹1000
✔ इस प्रकार कुल ₹20000 महीने से अधिक का खर्चा नहीं होगा। 
✔ ₹84000 में से ₹20000 खर्चा निकाल देंगे तो ₹64000 महीने का नेट प्रॉफिट। 
इसे थोड़ा और कम कर लेते हैं तो ₹50000 महीने की कमाई आसानी से हो सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!