Jiwaji University Gwalior
डुप्लीकेट मार्कशीट कांड की आग कम नहीं हुई थी कि सीएम हेल्पलाइन में जीवाजी यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायतों का नया रिकॉर्ड सामने आ गया। शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शिकायतों का आंकड़ा 700 से अधिक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश में किसी भी विश्वविद्यालय के खिलाफ इतनी शिकायतें दर्ज नहीं हुई।
JU GWALIOR- मात्र 15 दिनों में 700 से ज्यादा शिकायतें
बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही अनियमितताओं और घपले घोटालों के दौर में जीवाजी विश्वविद्यालय में आ रही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लगभग 3 गुना वृद्धि हुई है। जहां एक समय पर डेढ़ सौ से 200 शिकायतें दर्ज होती हैं वहां इन बीते 15 दिनों में शिकायतों का आंकड़ा बढ़कर 700 को पार कर गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय प्रबंधन इस समस्या से निपटने के लिए कई दावे कर चुका है तमाम बैठकों में कई योजनाएं और रणनीति भी बनाई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है।
सारी शिकायतें मार्कशीट और डिग्री को लेकर
जीवाजी विश्वविद्यालय में दर्ज हुई सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर गौर करें तो अधिकतर शिकायतें परीक्षा और गोपनीय विभाग से जुड़ी हुई हैं। इसमें छात्र की मार्कशीट में करेक्शन ,नई मार्कशीट बनने जैसी समस्याएं सामने आई है। लेकिन हड़ताल के चलते जब छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्रों ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी। बता दें कि एमबीबीएस डिग्री कांड के बाद अब सीएम हेल्पलाइन में डिग्री से संबंधित मामलों का भी जिक्र हो रहा है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।