Madhya Pradesh school education employees transfer news
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों के जिला स्तरीय ट्रांसफर की अनुमति दे दी है। स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। डीपीआई भोपाल द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मौखिक रूप से दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि कौन कर्मचारी आवेदन का पात्र है और कौन नहीं।
शिक्षकों को जिला स्तरीय ट्रांसफर के लिए क्या करना होगा
मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल की कमिश्नर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव द्वारा स्पष्ट किया गया है कि तबादले भले ही जिला स्तर के होंगे परंतु प्रक्रिया बिल्कुल वैसी ही रहेगी। सभी उम्मीदवार कर्मचारियों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। यदि ऑनलाइन आवेदन नहीं हुआ तो उस प्रकरण पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। नवीन पदस्थापना के लिए आवेदकों को 10 विकल्प चुनने का अवसर दिया गया है। स्थानांतरण के कारण भी एक से अधिक बताए जा सकते हैं।
आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने जिला स्तर के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया है कि वह किसी भी स्थिति में नवनीत शिक्षकों के किसी भी प्रकार के आग्रह को प्रोत्साहन नहीं देंगे। नवनियुक्त शिक्षकों की जब तक परिवीक्षा अवधि पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी भी परिस्थिति में उनके स्थानांतरण पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।