मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डीएफओ श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर की लीडरशिप में वन विभाग और पुलिस की टीम ने मिलकर आदिवासियों की 250 झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवा दिया। कार्यवाही का विरोध करने वाली 3 महिलाओं सहित कुल 6 नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएफओ ने बताया कि सभी ने अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने सख्त कार्यवाही करके फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की 3 करोड रुपए की जमीन मुक्त कराई।
एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स थी
कार्यालय वन मंडल अधिकारी, सामान्य वन मंडल, ग्वालियर द्वारा प्रेस को जारी जानकारी में बताया गया है कि, आज दिनांक 16-06-2023 को श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौड़ वनमण्डलाधिकारी ग्वालियर के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री एस.एस. तोमर, श्री राजीव कौशल, उप वनमण्डलाधिकारी ग्वालियर, श्री सुखदेव शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी ग्वालियर थाना प्रभारी जनकगंज, समस्त वन परिक्षेत्रों का वन अमला, महिला कार्यवाहक वनपाल, वनरक्षक तथा महिला पुलिस कर्मियों ने वनमण्डल ग्वालियर के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र ग्वालियर की वनचौकी बीलपुरा की बीट थर के कक्ष क्रमांक 24 में अनुसूचित जन जाति के लोगों द्वारा अतिक्रमण, गुप्तेश्वर मंदिर के सामने धोबीघाट, संजय नगर के लोगों ने एवं अन्य आदिवासी व अनुसूचित जन जाति के लोगों द्वारा धोबीघाट के पास अवैध अतिक्रमण करने का प्रयास माह फरवरी- 2023 से प्रारंभ किया था।
जिसे पूर्व में वन मण्डलाधिकारी ग्वालियर के निर्देशन में वन विभाग के अधिकारियों एवं कार्यपालिक कर्मचारियों द्वारा बेदखली की कार्यवाही की गई थी जिसमें लगभग 80 टपरों (अस्थाई झोपड़ियां) को जमींदोज किया गया था। इसी श्रंखला में आज पुनः संयुक्त रूप से बेदखली की कार्यवाही कराई गई जिसमें लगभग 250 टपरों (अस्थाई झोपडियों) तथा 10 पक्के अवैध रूप से निर्मित मकानों को जमींदोज किया गया। मुक्त कराई गई वन भूमि की शासकीय नेट प्रिजेंट वेल्यू लगभग 325-15 लाख रूपये है। मौके पर शासकीय कार्यवाही में व्यवधान कर रहे 03 महिलाएं एवं 03 पुरुषों को धारा 151 के अन्तर्गत कार्यवाही थाना प्रभारी जनकगंज द्वारा की गई।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।