ग्वालियर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की तारीख बदल दी गई है। पहले यह यात्रा 18 जून को निर्धारित की गई थी परंतु अब नई तारीख घोषित कर दी गई है।
ग्वालियर रूप में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की नई तारीख
सूचना में बताया गया है कि, श्री जगन्नाथ पुरी के गजपति के आदेश का सम्मान करते हुए सभी वरिष्ठ भक्तों की आज्ञा से श्री जगन्नाथ रथयात्रा की तारिक को आगे बढ़ाया जा रहा है। कृपया सभी भक्त ध्यान दें इस बार रथयात्रा 18 जून को नहीं होगी। ग्वालियर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा 24 जून को दोपहर 1:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
ग्वालियर की श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व
कुलैथ ग्वालियर में प्राचीन काल से ही भगवान जगन्नाथ विराजमान है। यहां पर जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तरह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। दोनों यात्राएं एक ही दिन आयोजित की जाती हैं। जगन्नाथ पुरी उड़ीसा में 3 घंटे के लिए रथ यात्रा रोक दी जाती है और घोषणा की जाती है कि भगवान जगन्नाथ जी अब कुलैथ ग्वालियर प्रस्थान कर रहे हैं। फिर ग्वालियर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा प्रारंभ होती है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।