मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने एक टेलीफोन कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो जाने के बाद इस मामले में संदिग्ध पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
SDM लश्कर कर रहे हैं पटवारी की कॉल रिकॉर्डिंग की जांच
श्री रंधावा खत्री, पटवारी, हल्का गिरवाई, तहसील लश्कर, जिला ग्वालियर के संबंध में कुछ दिवस पूर्व एक रिकॉर्डिंग वायरल हुआ है, जिसमें परिलक्षित आचरण शासकीय सेवक से अपेक्षा किये गये आचरण के अनुकूल नहीं है। उक्त रिकॉर्डिंग की सच्चाई को अस्वीकार किये जाने की जानकारी भी अभी तक अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लश्कर से नहीं मिली है। हालाँकि SDM लश्कर द्वारा इस संबंध में जाँच भी की जा रही है।
रंधावा खत्री, पटवारी, हल्का गिरवाई निलंबित
जाँच प्रभावित ना हो इस दृष्टिकोण से एवं प्रथम दृष्ट्या रिकॉर्डिंग में प्रदर्शित आचरण म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 में की गई अपेक्षा के प्रतिकूल होने से श्री रंधावा खत्री, पटवारी, हल्का गिरवाई, तहसील लश्कर, जिला ग्वालियर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक, भू-अभिलेख ग्वालियर रहेगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।