Madhya Pradesh Chunav politics news
मध्यप्रदेश में दलबदल आम बात हो गई है। भारतीय जनता पार्टी में बगावत का दौर चल रहा है। इस लिस्ट में अब पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा का नाम भी शामिल हो गया है। आज उन्होंने बयान दिया है कि यदि ग्वालियर पूर्व से भाजपा ने समीक्षा गुप्ता को टिकट दिया तो वह पार्टी का काम नहीं करेंगे। श्री कुशवाहा वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं तीन बार विधायक रह चुके हैं।
दिग्विजय सिंह के संपर्क में है नारायण सिंह कुशवाह!
पिछले महीने भोपाल समाचार डॉट कॉम से चर्चा के दौरान ग्वालियर दक्षिण से चुनाव के लिए अड़े श्री अनूप मिश्रा ने इस स्थिति के बारे में इशारा किया था। सूत्रों का कहना है कि श्री नारायण सिंह कुशवाह, पिछले काफी समय से पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह के संपर्क में हैं। श्री सिंह ने अब तक टिकट का वादा नहीं किया है। यदि कमलनाथ की तरफ से टिकट का वादा किया गया तो कभी भी दलबदल हो सकता है।
ग्वालियर पूर्व में समीक्षा गुप्ता के समीकरण
उल्लेखनीय है कि समीक्षा गुप्ता लगातार जनसंपर्क में जुटी हुई है। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर महापौर का टिकट दिलाने के लिए काफी कोशिश की थी परंतु सफल नहीं हो पाए। माना जा रहा है कि उसी समय सुनिश्चित कर दिया गया था कि श्रीमती समीक्षा गुप्ता ग्वालियर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। श्री सिंधिया का आश्वासन मिलने के बाद से ही समीक्षा गुप्ता लगातार जनसंपर्क कर रही है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।