एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। एचडीएफसी कंपनी और एचडीएफसी बैंक मर्ज होने जा रहे हैं। यानी अब HDFC LOAN और INSURANCE की सभी सुविधाएं एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में भी उपलब्ध होंगी। इसे भारतीय कारपोरेट जगत का सबसे बड़ा मर्जर कहा जा रहा है। इससे संबंधित तमाम खबरों के बीच में एचडीएफसी के ग्राहकों को इन पांच बातों को जानना जरूरी है।
एचडीएफसी के ग्राहकों के लिए सबसे इंपॉर्टेंट पांच बातें
1. किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनको जिस प्रकार से सेवाएं मिल रही थी वैसे ही मिलती रहेगी।
2. HDFC BANK की ब्रांच में अब HOME LOAN की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अब तक बैंक की ब्रांच में HDFC HOME LOAN वाले कर्मचारी उपलब्ध रहते थे। अब ब्रांच के कर्मचारी ही HOME LOAN की फॉर्मेलिटी पूरी करवा देंगे।
3. HDFC BANK FD की दरों में कोई बदलाव नहीं आएगा।
4. HDFC डिमैट अकाउंट की सुविधाएं भी पहले की तरह जारी रहेगी।
5. HDFC BANK की सभी ब्रांच पर एचडीएफसी की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
कुल मिलाकर इस मर्जर से ग्राहकों को फायदा होगा। उन्हें एचडीएफसी के कई ऑफिसों में संपर्क नहीं करना पड़ेगा। सभी सुविधाएं उनके बैंक की ब्रांच में उपलब्ध होंगी। व्यवहारिक तौर पर अभी भी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में सभी सुविधाएं उपलब्ध होती थी। एचडीएफसी लोन वाले कर्मचारी एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों के साथ ब्रांच में उपलब्ध होते थे। मर्जर के बाद यह सब कुछ ऑफिशियल हो जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।