INDORE NEWS- अब 1 घंटे से ज्यादा बिजली कटौती नहीं होगी, इंजीनियरों को चेतावनी जारी

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में हर रोज किसी न किसी इलाके में 3 से ज्यादा घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कंपनी कोई भी तर्क दें परंतु जनता परेशान हो रही है और चुनाव के समय पब्लिक को परेशान करना हानिकारक होता है। इसलिए तय किया गया है कि इंदौर में अब 1 घंटे से ज्यादा किसी भी इलाके की बिजली कटौती नहीं होगी। 

इंदौर में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद नहीं होगी

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय से ताजा आदेश जारी हुआ है। आदेश की पहली ही लाइन में आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव तथा वर्षा ऋतु को देखते हुए विद्युत प्रदाय पर ध्यान देने की बात कही गई है। अधीक्षण यंत्री और जोन के प्रभारी इंजीनियरों को आदेश दिया गया है कि जून में अब मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद करने का कोई परमिट जारी नहीं किया जाएगा। आदेश में कार्यपालन यंत्रियों को कहा गया है कि बिजली गुल हो तो एक घंटे के अंदर सुधार पूरा कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 

इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई होगी

साथ ही 11 केवी के प्रत्येक फीडर के लिए अलग-अलग इंजीनियर को प्रभारी बनाया गया है। हर फीडर पर आपूर्ति नियमित रखना और निगरानी से लेकर सुधार तक की जिम्मेदारी जोन के इंजीनियर की होगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक घंटे में बिजली सुधार नहीं हुआ और फीडर के सुधार व निगरानी को लेकर किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });