INDORE NEWS- टॉय ट्रेन का किराया तय, 2013 से बंद थी अब शुरू होगी

इंदौर।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित नेहरू पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण यहां चलने वाली टॉय ट्रेन है, जो पिछले 13 साल यानी 2013 से बंद है। लेकिन अब यह टॉय ट्रेन नेहरू पार्क में एक बार फिर पटरियों पर दौड़ने लगेगी। जोधपुर से रेल का इंजन और बोगियां विशालकाय ट्राले में नेहरू पार्क लाई गईं है।

इसका ट्रायल रन सोमवार-मंगलवार को किया जाएगा। ट्रायल रन ठीक से रहने पर इस माह के अंत से टॉय ट्रेन को बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। बच्चों के लिए इसका किराया 50 रुपए रखा जा सकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें बैठ सकें। 

इंदौर स्मार्ट सिटी अधिकारी डॉ. डीआर लोधी ने बताया कि टॉय ट्रेन शुक्रवार देर रात को इंदौर पहुंची है। जिसका ट्रायल रन एक से दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद इसे बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। टॉय ट्रेन का किराया 50 रुपए तय किया गया है। नेहरू पार्क में चलने वाली टॉय ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान की एजेंसी को दी गई है। एजेंसी 60 लाख रुपए खर्च कर टाय ट्रेन को तैयार कर इंदौर लाई है।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!