INDORE NEWS- कलेक्टर ने एक प्राचार्य को सस्पेंड किया, 5 के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

Bhopal Samachar
इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूल की अलग-अलग कार्य योजना बनाई जाए। इसका लक्ष्य 90% रिजल्ट होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक स्कूल के प्राचार्य को सस्पेंड करने एवं पांच प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सभी स्कूलों की रंगाई-पुताई कराओ

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये है कि शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी शासकीय स्कूलों में अभियान चलाकर रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाये। सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित किया जाये कि बिजली और पंखें की पर्याप्त व्यवस्था रहे। साथ ही स्कूलों में डस्टबिन, पीने के पानी और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। 

सबसे खराब रिजल्ट वाले पांच प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई होगी

सभी शासकीय स्कूलों में न्यूनतम 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने का लक्ष्य निर्धारित करते हुये स्कूलवार कार्ययोजना तैयार की जाये। जिले में उन्होंने गत वर्ष के परीक्षा परिणामों की गहनता से समीक्षा करने के निर्देश दिये और कहा कि बाटम-5 में रहने वाले स्कूलों के प्राचार्यों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाये। उन्होंने बैठक में परीक्षा परिणाम में उदासिनता और लापरवाही दिखने पर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बेटमा के प्राचार्य को निलंबित करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास और सहायक संचालक श्रीमती पूजा सक्सेना सहित जिले के लगभग डेढ़ सौ से अधिक हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शैक्षणिक तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में प्राचार्यों से सीधा संवाद किया। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की। रिक्त पदों के संबंध में और अन्य कमियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों में इस तरह का शैक्षणिक वातावरण तैयार करें, जिससे की बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो। शैक्षणिक कार्य में किसी भी तरह कि लापरवाही और उदासिनता नहीं बरती जाये। 

क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला सुनिश्चित हो। बच्चों की स्कूलों में नियमित उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाये। पालकों और बच्चों से नियमित संवाद रखा जाये। शिक्षकों की भी समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। पूरे जिले में स्कूल प्रारंभ होने के समय प्रति दिन की जाने वाली गतिविधियों को एक जैसा बनाने के लिये कार्ययोजना तैयार की जाये। उन्होंने स्कूलों में इन गतिविधियों के निर्धारण, स्कूलों की कमियों, परिणामों को बेहतर बनाने, कमियों को दूर करने, शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के संबंध में स्कूलों से सुझाव प्राप्त कर अपने अभिमत सहित प्रस्ताव देने के लिये प्राचार्यों के कोर ग्रुप विषयवार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले जुलाई माह में पुन: बैठक ली जायेगी। 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी शिक्षक अपने कार्यों को संपर्ण तथा इमानदारी से करें। समाज में उन्हें बेहतर कार्यों से विशेष सम्मान मिलेगा, जिससे उन्हें अलग तरह की आत्मानुभूति एवं आनंद प्राप्त होगा। शिक्षक समाज सुधारक है। उन्होंने निर्देश दिये कि स्कूलों में शिक्षक एवं कर्मचारियों के भुगतान एवं अन्य कार्यालयीन कार्यों को प्राथमिकता, इमानदारी एव पारदर्शिता के साथ किया जाये। उन्होंने ने स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से की जाये। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!