INDORE लोकायुक्त की कार्रवाई- PWD कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

NEWS ROOM
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त ने PWD कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपित कई माह से आवेदक को शासकीय आवास आवंटन के लिए कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, आवेदक रमेश पुत्र मांगीलाल साल्वे चौकीदार पीडब्ल्यूडी संभाग क्रमांक एक ने बताया कि वह शासकीय आवास आवंटन के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन देवेंद्र पुत्र राजाराम पवार द्वारा आवास आवंटन के एवज में चार हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर की।

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप दल का गठन किया गया और सहायक ग्रेड तीन देवेंद्र पवार को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए कार्यालय कार्यपालन यंत्री संभाग क्रमांक एक के परिसर में रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित ने दो हजार रुपये की रिश्वत पूर्व में ही ले ली थी। आरोपित पवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!