मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। बताया गया है कि 150 सवालों के पेपर में 11 सवाल गलत थे। हंगामा हुआ तो प्रश्न विलोपित कर दिए गए परंतु उनके अंत समायोजित नहीं किए गए। नतीजा इस परीक्षा में 60% अंक लाने वाले कैंडीडेट्स भी क्वालीफाई नहीं हो पाए।
प्रश्न विलोपित किए हैं तो अंक भी समायोजित करने चाहिए
मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी को क्वालीफाई करने के लिए कुल 150 सवालों मे 60% अंक अर्जित करने थे। 3 मार्च को दूसरी शिफ्ट में हुई परीक्षा मे 150 में से 11 प्रश्नों को विलोपित (डिलीट) कर दिया गया। अतः पेपर कुल 139 अंकों का हुआ जिसमें से 60% अंक लाने थे। अतः क्वालीफाई करने के लिए 83.40 अंक लाने थे।
परंतु विलोपित किए गए सवालों के अंकों को समायोजित किए बिना ही मेरिट लिस्ट बना दी गई। 139 में से 60% से अधिक 84 अंक लाने वाले उम्मीदवारों को भी क्वालिफाई नहीं माना गया और किसी भी प्रकार के आपत्ति अभ्यावेदन की प्रक्रिया का पालन किए बिना चयन परीक्षा के आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।