Madhya Pradesh anganbadi karykarta mandey salary order
मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि हेतु सेवा शर्तों में संशोधन जारी कर दिया गया है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा शर्तों में संशोधन
श्री अजय कटेसरिया उप सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक: 1665/03/11/2023 में बताया गया है, राज्य शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा शर्तों में संशोधन करते हुए निम्नानुसार निर्णय 1 लिए जाते है :-
1. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 3000/- प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अतिरिक्त मानदेय में राज्य मद से राशि रूपये 750/- प्रतिमाह की वृद्धि की स्वीकृति 01 जुलाई 2023 से प्रदान की जाती है। मानदेय वृद्धि माह जुलाई 23 के मानदेय जो माह अगस्त 23 में देय होगा से लागू होगी।
2. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में राशि रूपये 1000/- वार्षिक वृद्धि तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में राशि रूपये 500/- वार्षिक वृद्धि राज्य मद से आगामी वर्ष से प्रदान की जाती है।
3. 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एकमुश्त राशि रूपये 1,25,000/- तथा आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एकमुश्त राशि रूपये 1,00,000/- भुगतान की स्वीकृति प्रदान की जाती है । एकमुश्त राशि का भुगतान 01 जुलाई 2023 उपरान्त सेवानिवृत्ति पर देय होगा ।
4. यह आदेश दिनांक 01 जुलाई 2023 से प्रभावशील होगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।