State Institute Of Hotel Management Indore
मध्य प्रदेश शासन के स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, इंदौर द्वारा निशुल्क डिप्लोमा (फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस, फूड एण्ड बेवरेजेज एवं हाऊस कीपिंग) कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 30 जून 2023 है। यह डिप्लोमा कोर्स पूरा करने पर कम से कम ₹15000 महीने की जॉब गारंटी दी गई है।
12वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल कोर्स
पर्यटन एवं उससे जुड़े उद्योगों में रोजगार के असीम अवसर को देखते हुए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम
द्वारा होटल एंड हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के अंतर्गत डेढ़ साल का (01 वर्ष सैंधांतिक एवं 6 माह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग) डिप्लोमा हेतु निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। कोर्स में प्रवेश करने हेतु छात्र-छात्राओं
के लिए पात्रता निम्नानुसार है:
> योग्यता- बारहवी कक्षा उत्तीर्ण।
> आयु कोई सीमा नहीं।
> आरक्षण. म.प्र. शासन के नियमानुसार ।
> प्रवेश प्रक्रिया- कक्षा 12 की मार्कशीट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। समान अंक होने की स्थिति में आए के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
> स्टाइपेड़ रु 2,000/- प्रति माह |
> प्लेसमेंट एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स में अनिवार्यतः।
रु 2,000/- प्रति माह स्टाइपेड़ 6 माह ट्रेनिंग के दौरान।
रु 15,000/- प्रति माह वेतन ट्रेनिंग के बाद।
> अंतिम दिनांक 30 जून 2023
> हॉस्टल शुल्क रु 45,000/- वैकल्पिक।
> यूनिफार्म इत्यादि निशुल्क।
> वेबसाइट: www.sihmind.mp.gov.in
आवेदन एवं अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें :
स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, इंदौर
तारिक खान कि टेकरी, डी. पी. एस. राऊ के पास,
इंदौर बाय पास रोड, राऊ इंदौर -
मोबाइल न. 9039503035 / 9406800131 / 9406800133