ग्वालियर से टीकमगढ़ के लिए रवाना हुआ एक मिनी ट्रक जिसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे, दतिया में एक under-construction पुल के नीचे नदी में जा गिरा। इस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल बताए गए हैं।
ग्वालियर से टीकमगढ़ शादी में जा रहे थे
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों में 3 बच्चों सहित पांच की पहचान कर ली गई है। बताया गया है कि सभी लोग ग्वालियर के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दतिया के बुहारा गांव में under-construction पुल के नीचे पूरा ट्रक नदी में जा गिरा। घटना रात में हुई जिसके कारण घायलों को तत्काल मदद भी नहीं मिल पाई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित प्राचीन चतुर्भुज मंदिर
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।