मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार शिक्षा सत्र अपने निर्धारित अकादमिक कैलेंडर के अनुसार संचालित किया जाएगा। कमिश्नर ऑफिस से सभी कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश जारी करवा दिए गए हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को भी निर्देशित कर दिया गया है। दिनांक 1 जुलाई से मध्य प्रदेश के सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
अकादमिक कैलेण्डर 2023-24 का पालन किया जाएगा
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी पत्र क्रमांक 802 दिनांक 27 जून 2023 में मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और सभी सरकारी, प्राइवेट एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्य को बताया गया है कि, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के संदर्भित आदेश द्वारा सत्र 2023-24 के लिये मध्यप्रदेश के शासकीय / अनुदान प्राप्त अशासकीय / निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु प्रवेश नियम, मार्गदर्शी सिद्धांत, अकादमिक कैलेण्डर एवं ऑनलाइन प्रवेश समय-सारणी जारी की गई है।
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में 1 जुलाई से क्लास शुरू
अकादमिक कैलेण्डर सत्र 2023-24 के अनुसार स्नातकोत्तर प्रथम / तृतीय सेमेस्टर कक्षाओं एवं स्नातक प्रथम/द्वितीयं / तृतीय वर्ष ( वार्षिक पद्धति) कक्षाओं में शिक्षण कार्य 01 जुलाई 2023 से आरंभ किये जाने के हेतु निर्देशित किया गया है। अकादमिक कैलेण्डर का पालन सुनिश्चित करते हेतु सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दिनांक 30 जून, 2023 तक प्रवेशित विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य 01 जुलाई, 2023 से आरंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
यह भी निर्देशित किया जाता है कि सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दिनांक 30 जून, 2023 के पश्चात् प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए समय-सीमा में कोर्स पूर्ण हो सकें इस हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाना सुनिश्चत किया जाए।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।