MP NEWS- शिवपुरी में 7 नवनियुक्त शिक्षक बर्खास्त, दस्तावेजी दिव्यांग निकले, FIR भी होगी

ग्वालियर के उम्मीदवार द्वारा भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से किया गया खुलासा, पूरे देश की सुर्खियों में बना हुआ है। लगातार कार्यवाही हो रही है। शिवपुरी जिले में 7 नवनियुक्त शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। जांच में सभी दस्तावेजी दिव्यांग निकले। सभी के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। 

शिवपुरी में फर्जी सर्टिफिकेट वाले शिक्षकों की लिस्ट

बताया गया है कि सभी मुरैना जिले के रहने वाले हैं एवं सभी ने प्राथमिक शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर ली थी। सभी ने स्वयं को दिव्यांग बताते हुए सरकारी नौकरी प्राप्त की थी परंतु जांच में उम्मीदवार दिव्यांग नहीं पाए गए। जिन प्राथमिक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं:- 
1. कन्या प्राथमिक विद्यालय लुकवासा में पदस्थ गिर्राज किशोर शाक्य निवासी वार्ड क्रमांक-4 ग्राम शेखपुर कैलारस जिला मुरैना, 
2. कन्या प्रावि आमखेड़ा में पदस्थ अशोक मीणा निवासी मड़ेवा टैंटरा सबलगढ़ जिला मुरैना, 
3. हाई स्कूल बसई में पदस्थ शत्रुघ्न शर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी रोड सरस्वती बिहार कालोनी कैलारस जिला मुरैना, 
4. हाई स्कूल एरावनी में पदस्थ मनोज कुमार गौर ग्राम जलालपुर पोस्ट बघेल तहसील जौरा जिला मुरैना 
5. माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में पदस्थ माला वर्मा निवासी ग्राम दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना 
6. मावि चमरौआ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह पुत्र हरेंद्र कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट दीपेरा तहसील कैलारस जिला मुरैना 
7. उमावि बामौर डामरौन पिछोर में पदस्थ मनोरमा पुत्री ऋषिकेश शर्मा निवासी वीर सावरकर मार्ग पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना

सर्टिफिकेट असली है या फर्जी

अभी इस मामले की जांच भी होना बाकी है कि उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सर्टिफिकेट असली है या फर्जी। कुछ मामलों में रिश्वत देकर ग्वालियर से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाए गए हैं और कुछ मामले ऐसे हैं जिसमें मुरैना में असली जैसे दिखने वाले फर्जी सर्टिफिकेट बनाए गए हैं। यह बात सामने आ चुकी है कि ग्वालियर में असली और मुरैना में फर्जी दोनों दिव्यांग सर्टिफिकेट 20-20 हजार रुपए में मिलते थे। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });