मध्यप्रदेश के सतना में कर्मचारियों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया और थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया। कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा नेता उन्हें ने नियम विरुद्ध काम करने के लिए डराता धमका का रहता था। इस मामले में आरोपी भाजपा नेता का पक्ष प्राप्त नहीं हुआ है।
धीरेंद्र सिंह बघेल, नागौद के खिलाफ मामला दर्ज
फरियादी श्री अभिषेक शर्मा पिता श्री सुधीर शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी बड़ा बजार सागर थाना मोतीनगर जिला सागर हाल पेप्टिक सिटी सतना, उपयंत्री नगर परिषद नागौद द्वारा श्री धीरेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर नागौद थाना पुलिस ने श्री बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 186 के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। अपने आवेदन में सब इंजीनियर से अभिषेक शर्मा ने लिखा है कि:-
नियम विरुद्ध बिल्डिंग परमिशन के लिए दबाव डाल रहे थे
मैं अभिषेक शर्मा पिता श्री सुधीर शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी बड़ा बजार सागर थाना मोतीनगर जिला सागर हाल पेप्टिक सिटी सतना का निवासी हूँ। नगर पालिका नागौद में उपयंत्री के पद पर पदस्थ हूं। आज दिनांक 22.06.2023 को दोपहर करीबन 03:00 बजे की बात है नगर परिषद के रूम नं. 01 में भवन अनुज्ञा का कार्य चल रहा था जिसको मैं ही कर रहा था। मौके पर दैनिक वेतन भोगी अजय सिहं बघेल, गिरी गौरव सिंह और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे, कि इसी समय धीरेन्द्र सिंह बघेल वहां आया और स्वयं को युवा मोर्चा नागौद का मंडल अध्यक्ष बताते हुए एक भवन अनुज्ञा नियम विरुद्द करने हेतु दबाव डालने लगा।
मैनें धीरेन्द्र सिंह बघेल को भवन अनुज्ञा के नियम बताये तो इसी बात पर धीरेन्द्र सिंह बघेल मेरे से बोला कि आप नियम विरुद्द कार्य कर रहे हैं ऐसा मैं नहीं होने दूंगा, जैसा मैं बोल रहा हूँ वैसी अनुमति करनी पड़ेगी नही तो मैं यहां रहने नहीं दूंगा। ऐसा कहकर मुझे भयभीत करते हुए मेरे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। उस वक्त आफिस में उपस्थित अजय सिंह गिरी, गौरव सिंह तथा अन्य और लोग मौजूद थे जो घटना को देखे एवं जानते हैं।
इस घटना की जानकारी मैं अध्यक्ष महोदया श्रीमती प्रतिभा सिंह और पार्षद बाबूलाल चुहटेल को बताया हूं। धीरेन्द्र सिंह बघेल नें मुझे अपने शासकीय कार्य का निर्वहन करते समय मेरे कार्य में बाधा उत्पन्न की एवं मेरा शासकीय कार्य अवरुद्द किया है। धीरेन्द्र सिंह के विरुद्द कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।