MP NEWS- बुरहानपुर SP ऑफिस में लाखों का घोटाला, 2 कर्मचारी सस्पेंड

NEWS ROOM
बुरहानपुर।
 मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने अन्य सरकारी विभागों में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले और गबन के मामलों की जांच करने वाले पुलिस विभाग में ही लाखों घोटाले को पकड़ा है। उन्होंने एसपी कार्यालय के मुख्य बाबू महेश परिहार व अमर ओहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

मामले की जांच एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश को सौंपी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कम्प्यूटर और प्रिंटर के मेंटेनेंस संबंधी कुछ बिलों का भौतिक सत्यापन किया गया तो उसमें गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद मशीन मेंटेनेंस के अन्य बिलों को खंगाला गया तो उनमें भी गड़बड़ी मिली। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिलेभर में स्थापित किए गए CCTV के मेंटेनेंस के लिए पुलिस मुख्यालय से राशि की मांग की गई थी। वहां से इस काम के लिए दो लाख रुपये दिए गए थे। कार्यालय के बाबू ने कम्प्यूटर व प्रिंटर आदि में बिना काम कराए फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल ली गई थी। इसके अलावा जो केबल बाजार में दो से ढाई हजार रुपये में उपलब्ध है, उसके चौदह हजार के बिल लगाए थे। पुलिस अधीक्षक ने जब CCTV के मेंटेनेंस के बिल भेजे तो खाते में राशि नहीं होने के कारण वे पेंडिंग हो गए। उन्होंने सामग्री विक्रेताओं और कम्प्यूटर इंजीनियर्स को बुलाकर जांच कराई तो पूरे मामले का राजफाश हो गया।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!