MP NEWS- तकनीकी अतिथि विद्वान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे

Bhopal Samachar
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पालीटेक्निक अतिथि विद्वान संघ, मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव इंजी. दिनेश कुमार ने बताया कि शासकीय 69 पालीटेक्निक व 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों के अतिथि विद्वान अपने जीवन काल का बहुमूल्य समय देते हुए 20 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत हैं।

42 ब्रांच को बंद करने का प्रस्ताव

पूर्व से स्वीकृत लगभग 1300 पदों पर कार्यरत अतिथि विद्वानों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिक्स मानदेय, नियमितीकरण व अन्य मांगों को पूरा न करते हुए बाहर करने की मंशा से तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन से सम्बद्ध 27 शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ET – 19, IT - 06, MOM – 04, Fashion- 03, AE - 01, CHM – 02, RAC – 01, Comp – 02, HMCT – 01, FT – 01, TRAT – 02, PE – 01 कुल 42 ब्रांचों के क्लोज़र प्रस्ताव संस्था प्राचार्यों एवं जिला कलेक्टर की उपस्थिति में जनभागीदारी द्वारा कॉलेज समिति को अनुमोदन हेतु भेजा गया है।

जो की वर्तमान में विभिन्न जिलों के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत पॉलिटेक्निक अतिथि व्याख्याताओं की रोजी रोटी और आजीविका पर कुठाराघात है। इससे पूर्व कोरोना काल, वर्तमान में लागू डीटीई पोर्टल व्यवस्था से हटा दिया गया है। 

आक्रोशित पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिथि विद्वानों ने मूल्यांकन कार्य, एग्जाम ड्यूटी, परीक्षा ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यदि सरकार द्वारा ब्रांच क्लोज़र प्रस्ताव 7 दिवस में वापिस नहीं लिया गया तो तकनीकी अतिथि विद्वान सड़कों पर आकार धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!