मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, मुख्यमंत्री की घोषणा- MP NEWS

Madhya Pradesh government employees DA news 

जैसा कि भोपाल समाचार डॉट कॉम द्वारा पूर्व में बताया गया था, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शासकीय कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। वित्त विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस मामले में जल्द ही आदेश जारी हो जाएंगे। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा सीहोर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में की है।

केंद्रीय कर्मचारियों के समान हुआ महंगाई भत्ता

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में भी केंद्र के समान जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता रिवाइज किया जाता है। उधर केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। केंद्रीय कर्मचारियों को 42% महंगाई भत्ता मिल रहा है जबकि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 38% मिल रहा था। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान हो गया।

मंत्रालय से लेकर जिले तक सभी लिपिकों को समान समयमान वेतनमान

मध्यप्रदेश में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। मंत्रालय से लेकर जिले तक सभी लिपिकों को समान समय मान वेतनमान दिया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग से फाइल चल पड़ी है। बताया गया है कि फिलहाल कर्मचारी कल्याण आयोग में चेयरमैन की मंजूरी का इंतजार कर रही है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });