MP NEWS- मुख्यमंत्री ने पन्ना के कार्यकर्ताओं को अपने हेलीकॉप्टर से छुड़वाया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में लगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों सभी जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। सबको सीएम हाउस बुलाया जा रहा है। पन्ना के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था परंतु बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सरकारी हेलीकॉप्टर से वापस छुड़वाया। जबकि शेष सभी नेता और कार्यकर्ता अपने संसाधनों से वापस जा रहे हैं। 

पन्ना के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर का किस्सा

सोमवार को पन्ना जिले की कोर कमेटी के सदस्यों को भोपाल से सूचना दी गई कि 20 जून को सीएम हाउस में बैठक रखी गई है। इसके बाद पन्ना जिले की कोर कमेटी के सदस्य भोपाल पहुंचे। यहां सीएम हाउस में करीब एक घंटे तक बैठक चली। बैठक के दौरान खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सीएम से कहा कि पन्ना में ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है। इस रथ यात्रा में हमारा पहुंचना बहुत जरूरी है। 

मंत्री की बात सुनकर दूसरे भाजपा पदाधिकारी भी कहने लगे कि पहुंचना सच में बहुत जरूरी है वरना संदेश अच्छा नहीं जाएगा। कोर कमेटी के सदस्यों की बात सुन सीएम ने कहा यदि ऐसा है तो आप सब लोग हेलीकॉप्टर से चले जाईए। इसके बाद मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पन्ना भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी उमेश शुक्ला, पूर्व विधायक राजेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सतानंद गौतम सहित कुल आठ लोग भोपाल से पन्ना के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });