Madhya Pradesh higher education guest faculty recruitment
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया पंचम चरण की वरीयता सूची के बारे में अपडेट आ गया है। डिपार्टमेंट की ओर से जारी संक्षिप्त सूचना में लिखा है कि, अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया पंचम चरण सत्र 2022-23 प्रक्रियांतर्गत जारी की जाने वाली वरीयता सूची परीक्षण समिति के द्वारा परीक्षण उपरांत जारी की जावेगी।
मध्य प्रदेश कॉलेज अतिथि विद्वान वरीयता सूची 2022-23
उच्च शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन में किसी भी तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। इससे पहले दिनांक 2 जून को च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अतिथि विद्वानों की भर्ती प्रक्रिया दिनांक 23 मई से प्रारंभ की गई थी। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चॉइस फिलिंग के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उसके आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होनी थी।
7 जून को जब कैंडीडेट्स वरीयता सूची का इंतजार कर रहे थे। तब हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक लाइन की सूचना जारी करके वरीयता सूची को अनिश्चितकाल तक के लिए पेंडिंग कर दिया है। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।