Madhya Pradesh Government employees news
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी संतान के कारण माध्यमिक शिक्षक श्रीमती रहमत बानो मंसूरी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। श्रीमती मंसूरी आगर मालवा में पदस्थ थी। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री श्याम सिंह पवार ने स्कूल शिक्षा विभाग को उनकी तीसरी संतान के बारे में जानकारी दी थी।जांच प्रतिवेदन में 3 संतान की जानकारी सही
श्रीमती रहमत बानो मंसूरी की नियुक्ति दिनांक 30 जुलाई 2003 को संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 के पद पर हुई थी। नियुक्ति के समय उनकी सिर्फ एक संतान थी जिसका जन्म दिनांक 5 जुलाई 2000 को हुआ था। सरकारी नौकरी मिलने के बाद दूसरी संतान का जन्म 8 सितंबर 2006 को हुआ और इसके साल बाद 7 जनवरी 2009 को श्रीमती मंसूरी ने तीसरी संतान को जन्म दिया।
सरकारी कर्मचारी की तीसरी संतान, किस कानून के तहत सेवा समाप्ति
सेवा समाप्ति के आदेश में श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग- उज्जैन द्वारा बताया गया है कि, श्रीमती रेहमत बानो मंसूरी, माध्यमिक शिक्षक, शास. मा. वि. बीजानगरी, जिला आगर मालवा के द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से दिनांक 10 मार्च 2000 को प्रकाशित मध्य प्रदेश सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम 1961 के नियम 6 में संशोधित प्रावधानुसार कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान हैं, जिनमें से एक का जन्म 26.01.2001 को या उसके पश्चात हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
अतः श्रीमती रेहमत दानो मंसूरी, माध्यमिक शिक्षक, शास. मा. वि. बीजानगरी, जिला आगर के द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से दिनांक 10 मार्च 2000 का पालन नहीं किये जाने पर श्रीमती रेहमत वानो मंसूरी, माध्यमिक शिक्षा, शास. मा. वि. बीजानगर, जिला आगर मालवा की मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (9) के तहत सेवा से पदच्युत करने की दीर्घशास्ति से दंडित किया जाता है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।