मैं शासन के षड्यंत्र से नहीं डरती, डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा- MP NEWS

मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी श्रीमती निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने अपने नाम के आगे पूर्व डिप्टी कलेक्टर लिख दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने उन पर सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। जवाब में निशा ने कहा कि मैं शासन के षड्यंत्र से नहीं डरती। मैं डटकर सामना करूंगी। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भोपाल में सरकारी बंगले पर अवैध कब्जा करने का नोटिस जारी करने के बाद श्रीमती निशा बांगरे ने इस मामले में अपने बयान का एक वीडियो भेजा है। इसमें निशा बांगरे ने कहा है कि जब मुझे भोपाल से छतरपुर ट्रांसफर किया गया तब 4 महीने तक मुझे छतरपुर में सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया था। इसलिए मैंने अपना सारा सामान भोपाल वाले सरकारी आवास में छोड़ दिया था। अब तो मैंने इस्तीफा दे दिया है। इसलिए इस मकान का कोई प्रश्न ही नहीं है। निशा बांगरे ने कहा कि, शासन मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है। यह सब कुछ मेरे इस्तीफा देने के कारण हो रहा है। 

निशा ने कहा कि, यह सब कुछ मुझे हतोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है परंतु इन सारी गतिविधियों से मुझे और ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और मैं अपने उद्देश्य की तरफ आगे बढ़ती रहूंगी। निशा ने कहा कि मैं शासन की किसी भी साजिश का सामना करने के लिए तैयार हूं। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!