MP NEWS- शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया बाल बाल बचे, समर्थक ने फॉलो वाहन में टक्कर मारी

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के फॉलो वाहन में टक्कर मारने का मामला सामने आया है। टक्कर मारने वाले इनोवा वाहन में श्री सिंधिया के समर्थक सवार थे। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि पुलिस ने इस मामले की इन्वेस्टिगेशन शुरू की है या नहीं। 

घटना का विवरण

यह घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 27 फोरलेन पर हुई है। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी, ईसागढ़ एवं अशोकनगर में आयोजित सम्मेलनों में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दिनारा थाना क्षेत्र में उनके समर्थकों ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था। श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला स्वागत के लिए रुका। श्री सिंधिया के वाहन के ठीक पीछे उनका फॉलो वाहन खड़ा हुआ था। तभी एक इनोवा कार तेज गति से आई और फॉलो वाहन से टकरा गई। यदि वाहन नहीं होता तो यह टक्कर श्री सिंधिया के वाहन से हो सकती थी।

सिंधिया की सिक्योरिटी के लिए जान जरूरी

पिछले कुछ समय से श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनों के निशाने पर हैं। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के समय से सिंधिया राजपरिवार के लिए काम करने वाले कई समर्थक पिछले कुछ दिनों में उनका साथ छोड़कर कांग्रेस में वापस जा चुके हैं। सिंधिया परिवार, कई बार विश्वासघात का शिकार हो चुका है। ताजा एक्सीडेंट में किसी प्रकार की साजिश नजर नहीं आती लेकिन श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिक्योरिटी के लिए मामले की जांच होना बहुत जरूरी है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });