Madhya Pradesh school education department news
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने पूरे प्रदेश में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इससे संबंधित अधिकारी का आदेश जारी कर दिया गया है।मध्यप्रदेश में मानसून की देरी के कारण स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई
श्री प्रमोद सिंह, उप सचिव म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से जारी आदेश में लिखा है कि, क्रमांक एफ 44-4/2019/20-2 विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 12.04.2023 द्वारा विद्यार्थियों के लिए 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन एतद्द्वारा उक्त आदेश में आंशिक संशोधन कर प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 19.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है। कक्षाएँ दिनांक 20.06.2023 से प्रारंभ होगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भोपाल एवं इंदौर में कलेक्टर द्वारा 19 जून तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई थी। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।