मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव द्वारा मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना की संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को NEET, JEE और CLAT की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है। पढ़िए:-
संशोधित विज्ञप्ति सूचना
सुपर-100 योजना अंतर्गत प्रवेश चयन परीक्षा 2023
1. सत्र 2022-23 में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से नियमित विधार्थियों के रूप में कक्षा 10वी उत्तीर्ण।
2. परीक्षा तिथि- 02.07.2023 (रविवार) को JEE एवं 03.07.2023 (सोमवार) को पहली पाली में NEET तथा द्वितीय पाली में CLAT
3. परीक्षा फार्म शुल्क 100 रू. प्रति परीक्षा एवं 30 रू. पोर्टल शुल्क।
4. आवेदन एम.पी. ऑनलाईन WWW.MPONLINE.GOV.IN पर कर सकते है।
5. ऑनलाइन आवदेन करने की प्रारंभिक तिथि - 01.06.2023
6. ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट एवं समय - 15.06.2023 (11:59 PM) ।
7. परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाईट WWW.MPSOS.NIC.IN अथवा मोबाइल एप mpsos से डाउनलोड
कर सकेगें।
8. प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
9. संपर्क- दूरभाष नंबर 0755-2552106
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।