Madhya Pradesh Public Service Commission Indore
मध्य प्रदेश लोक सेवा सेवा आयोग, रेसिडेंसी एरिया, इंदौर ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (STATE SERVICE & FOREST SERVICE PRELIMS EXAMINATION 2022) की अंतिम उत्तर कुंजी ( Final Answer Key) जारी कर दी है।
गौरतलब है कि राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 21 मई 2023 को किया गया था। जिसके बाद दिनांक 24 मई 2023 को प्राविधिक उत्तर कुंजी (Privisional Answer Key) के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूचना जांच की जा कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 12 जून 2023 से उपलब्ध है।
मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र सेट-A, B, C, D की अंतिम उत्तर कुंजी एवं सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्न पत्र सेट A, B, C, D की अंतिम उत्तर कुंजी देखने एवं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें अथवा मध्य प्रदेश पीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।