जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में प्रवेश लेने के लिए महज सात दिन बाकी है। 30 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन की जा रही है। नए सत्र में विश्वविद्यालय ने बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है। इसमें 30 सीट तय की गई है।
12वीं के बाद स्नातक डिग्री कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जा रहा है। इधर विश्वविद्यालय के 34 पाठ्यक्रमों में अब तक प्रवेश के लिए 1,200 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं। प्रशासन को अनुमान है कि जल्द ही और आवेदन आनलाइन आएंगे।
UIM के तहत बीबीए पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया गया है। व्यावसायिक शिक्षा में यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा विकल्प है। उनके अनुसार फिलहाल विधि के बीएएलएलबी, योगा, बायोटेक्नोलाजी जैसे पाठ्यक्रमों को लेकर सबसे अधिक आवेदन बने हुए है। इन सभी पाठ्यक्रम में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा फार्मेसी में प्रवेश के लिए डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया होगी। वहीं बीएससी एग्रीकल्चर के लिए प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। जुलाई माह में प्रवेश पूर्व परीक्षा बीएससी एग्रीकल्चर के लिए होगी।
आनलाइन पंजीयन करवाने पर तीन सौ रुपये देने पड़ते हैं। इसके पहले विश्वविद्यालय में पंजीयन के पश्चात प्रवेश तय होने पर प्रवेश फार्म अलग से भरना पड़ता था। जिसके लिए अतिरिक्त शुल्क 300 रुपये देना पड़ता था। इस बार प्रशासन ने छात्रों की सुविधा के लिए इसमें सुविधा दी है। अब एक बार पंजीयन करवाने के बाद प्रवेश भी इसी के आधार पर दिया जाएगा। अलग से विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम का प्रवेश फार्म भरने के लिए शुल्क नहीं देना होगा। प्रो.शैलेष चौबे ने कहा कि मेरिट सूची में विद्यार्थी का नाम आने पर उसे मैन्युअली अपने दस्तावेज जरूर विभाग में जाकर सत्यापन करवाना होगा। इसी के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।