Madhya Pradesh Government primary teachers recruitment counselling
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के लिए आयोजित प्राथमिक शिक्षक नियोजन सत्र 2023 के अंतर्गत दोनों विभागों द्वारा डिस्ट्रिक्ट वाइज वैकेंसी ओपन कर दी गई है। जिसके आधार पर चॉइस फीलिंग की जा सकेगी।
प्राथमिक शिक्षक ज़िलेवार प्रवर्गवार संशोधित रिक्तियाँ
नोडल एजेंसी लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक नियोजन सत्र 2023 आयोजन किया गया है। कैंडीडेट्स एमपी ऑनलाइन पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं थोड़ा नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CLICK HERE TO प्राथमिक शिक्षक ज़िलेवार प्रवर्गवार संशोधित रिक्तियाँ - स्कूल शिक्षा विभाग (2023-24)
CLICK HERE TO प्राथमिक शिक्षक ज़िलेवार प्रवर्गवार रिक्तियाँ - जनजातीय कार्य विभाग (2023-24)
डॉक्यूमेंट अपलोड करने से चूक गए कैंडीडेट्स के लिए लास्ट चांस
श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 क्वालिफाइड कैंडीडेट्स की लिस्ट 23 मई को जारी की गई थी। उन्हें 27 मई तक डॉक्यूमेंट अपलोड करना था। जो कैंडीडेट्स डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं कर पाएंगे वह 6 जून 2023 को अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है। दिनांक 7 जून 2023 के बाद किसी भी कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं होगा।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।