Zero investment high profit business ideas
यदि आप भी टी-शर्ट, कॉफी मग, पिलो कवर और ऐसी ही तमाम सारी चीजों पर कस्टमाइज प्रिंटिंग का काम करना चाहते हैं परंतु कॉन्फिडेंस नहीं बन पा रहा है, तो कोई बात नहीं। बिना मशीन खरीदें आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम से कम ₹1000 रोज का कमा सकते हैं और जब कॉन्फिडेंस बन जाए तो अपनी मशीन लगा लेना।
यदि आप भी टी-शर्ट, कॉफी मग, पिलो कवर और ऐसी ही तमाम सारी चीजों पर कस्टमाइज प्रिंटिंग का काम करना चाहते हैं परंतु कॉन्फिडेंस नहीं बन पा रहा है, तो कोई बात नहीं। बिना मशीन खरीदें आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। कम से कम ₹1000 रोज का कमा सकते हैं और जब कॉन्फिडेंस बन जाए तो अपनी मशीन लगा लेना।
Print on Demand Drop Shipping
Blinkstore और इसके जैसी बहुत सारी कंपनियां Print on Demand Drop Shipping in India का काम करती हैं। यानी इनके पोर्टल पर जाकर आप फ्री में अपना ऑनलाइन स्टोर सेटअप कर सकते हैं। अपने स्टोर में अपनी पसंद के हिसाब से प्रोडक्ट डिस्प्ले कर सकते हैं। प्रोडक्ट पर अपनी पसंद का डिजाइन बना सकते हैं। जैसे ही कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करेगा। कंपनी उसे प्रोडक्ट डिलीवर करेगी और पैसे प्राप्त करेगी। आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। यानी कुल मिलाकर डिजाइनिंग और मार्केटिंग का काम आपको करना है, बाकी सब कंपनी करेगी। आप अपना कमीशन खुद फिक्स कर सकते हैं।
कमाई का तरीका नंबर-1
Print on Demand Drop Shipping कंपनियां कमाई का एक तरीका सबको बताती है। आप अपना स्टोर बनाइए। इंस्टाग्राम, लिंकडइन, फेसबुक, व्हाट्सएप और ऐसी तमाम सारी वेबसाइट पर उन्हें प्रमोट कीजिए। जैसे ही कोई आपकी स्टार्ट से खरीदारी करेगा। आपको आपका कमीशन मिल जाएगा। ना तो आपको मशीन लगाने की जरूरत है। ना प्रोडक्ट बनाने की जरूरत है। ना प्रोडक्ट को पैकिंग करना है और ना ही प्रोडक्ट की डिलीवरी करना है। यह सारा काम कंपनी करेगी। आपको केवल डिजाइन बनाना है और अपनी स्टोर का प्रचार प्रसार करना है।
कमाई का तरीका नंबर-2
अपन सब जानते हैं कि भारत में विश्वसनीयता सबसे बड़ा प्रश्न होता है। आज भी बहुत बड़ी आबादी ऑफलाइन पर ही भरोसा करती है। ऐसी स्थिति में भी आप कमाई कर सकते हैं। अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर तैयार रखिए। एक छोटी सी दुकान या फिर एक टेबल के बराबर जगह जिसमें आपका लैपटॉप आ जाए, चाहिए। जैसे ही कोई ग्राहक आएगा। आप अपनी ऑनलाइन स्टोर में से उसे प्रोडक्ट बताइए। उसकी पसंद का डिजाइन उसी के सामने बनाई है। प्रिंटिंग के लिए तैयार प्रोडक्ट दिखाइए और पेमेंट लेकर ऑर्डर बुक कर लीजिए। अब अपनी ही स्टोर से खुद ग्राहक बनकर खरीदारी कर लीजिए। कंपनी आपके एड्रेस पर प्रोडक्ट भेज देगी। आप ग्राहक को दे दीजिएगा।
इस तरह आप ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन से भी पैसा कमा सकते हैं। जब आप के डिजाइन लोगों को पसंद आने लगे और आपके पास आर्डर की संख्या बढ़ने लगे तो फिर आप अपनी मशीन भी लगा सकते हैं। वैसे भी मशीन ज्यादा महंगी नहीं आती। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।