Ajanta Pharma- निवेशकों को 1 साल में 33% का रिटर्न, Q1 में कंपनी को 208 करोड का मुनाफा

Bhopal Samachar
अजंता फार्मा लिमिटेड ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फर्स्ट क्वार्टर यानी अप्रैल से जून 2023 तक का हिसाब किताब शेयर बाजार में सबमिट कर दिया। मात्र 3 महीने में कंपनी ने 208 करोड रुपए का मुनाफा कमाया है। कंपनी की ग्रोथ को देखते हुए उसके शेयर के दामों में भारी वृद्धि देखी गई। 5 दिन में 13% की वृद्धि हुई है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

अजंता फार्मा 1800 तक जाएगा- मोतीलाल ओसवाल का पूर्वानुमान

अजंता फार्मा के शेयर की कीमत ₹1600 पर पहुंच गई है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कीमतों में और वृद्धि होगी और यह ₹1800 तक पहुंचेगी। वैसे आज दिन में एक बार ₹1700 का आंकड़ा पार कर गई थी। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अभी भी मुनाफा कमाने का मौका है। शेयरों की खरीदारी करनी चाहिए। पिछला रिकॉर्ड देखने तो लास्ट 1 साल में कंपनी ने 33% का रिटर्न दिया है परंतु पिछले 5 साल में यह मात्र 13% रहा है।

  • अजंता फार्मा ने चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 208 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 
  • पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 175 करोड़ का मुनाफा  कमाया था। 
  • पहली तिमाही (Q1FY24) के दौरान अजंता फार्मा EBITDA बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया। 
  • अप्रैल-जून 2022 में 222 करोड़ रुपये था। 
  • समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू 7 फीसदी बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये हो गया। 
  • पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू  951 करोड़ रुपये था।

अजंता फार्मा FY24 के लिए निवेशकों को 25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है। इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 1250 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी। 25 रुपये के कुल डिविडेंड में 10 रुपये प्रति शेयर रेगुलर डिविडेंड और कंपनी के 50 साल पूरे होने पर 15 रुपये प्रति शेयर का स्‍पेशल डिविडेंड शामिल है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!