BHOPAL NEWS- स्टूडियो संचालक ने फांसी लगाई, दुकानदार का अचानक हार्ट फेल हो गया, मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो व्यापारियों की मृत्यु हो गई। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक फोटो स्टूडियो संचालक ने फांसी लगा ली जबकि बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्टील की दुकान चलाने वाले 35 वर्षीय युवक का अचानक हार्ट फेल हो गया। 

कुंदन नगर में रामकिशोर वर्मा का निधन

बागसेवनिया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशोर वर्मा उम्र 35 वर्ष, निवासी कुंदन नगर, स्टील की दुकान संचालित करते थे। उन्हें बेहोशी की हालत में एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। प्राथमिक तौर पर डॉक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। एम्स भोपाल के डॉक्टर श्री वर्मा को बचा नहीं पाए। उनकी मृत्यु हो गई। असामान्य मृत्यु के कारण पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

लांबाखेड़ा में फोटो स्टूडियो संचालक की डेड बॉडी फांसी पर लटकी मिली 

ईटखेड़ी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को सुबह 11:00 बजे मोनिका विश्वास ने पुलिस को सूचना दी थी। लांबाखेड़ा दुर्गा मंदिर के पास फोटो स्टूडियो संचालक रामकिशोर वर्मा की डेड बॉडी उन्हीं के घर में फांसी पर लटकी हुई मिली है। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!