गुड न्यूज़ है। भोपाल समाचार डॉट कॉम एक बार फिर उपयोगी साबित हुआ है। अतिथि शिक्षकों ने भोपाल समाचार के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी कि उन्हें भी नियमित शिक्षक भर्ती में 50% कोटा आरक्षण दिया जाए (पढ़ना चाहते हैं तो इस न्यूज़ के लास्ट में डायरेक्ट लिंक दी गई है)। कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह 10 जुलाई को लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में इसकी घोषणा कर दी है।
अतिथि शिक्षकों के लिए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह की घोषणाएं
1. अतिथि शिक्षकों को सीधी भर्ती में 50% आरक्षण दिया जायेगा।
2. अतिथि शिक्षकों 65वर्ष की आयु तक कार्य करते रहेंगे।
3. अतिथि शिक्षकों को 12माह का वेतन दिया जायेगा।
4. अतिथि शिक्षकों को शासकीय अवकाश दिए जाएंगे।
5. अतिथि शिक्षकों का वेतन दुगना किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव एवं अन्य के द्वारा भी अतिथि शिक्षकों के लिए जल्द ही गुड न्यूज़ मिलने की बयान दिए गए हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी भी समय अतिथि शिक्षकों का सम्मेलन बुला सकते हैं। इस सम्मेलन में अतिथि शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। कृपया यहां क्लिक करके पढ़िए- मुख्यमंत्री जी, अतिथि शिक्षकों को भी 50% कोटा आरक्षण दीजिए - Khula Khat
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।