Business Ideas in Hindi- मात्र 1 लाख के औजारों से 50 हजार रुपए महीने की कमाई

Bhopal Samachar

Low investment high profit small business from home ideas 

बाजार का एक सरल सिद्धांत है। पैसा कमाना है तो पब्लिक की प्रॉब्लम सॉल्व करो। तो चलिए, आज अपन लोगों की कुछ प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं और अपने लिए एक नई बिज़नेस अपॉर्चुनिटी क्रिएट कर लेते हैं। कपड़ों की धुलाई, जूते पॉलिश और पकाने के लिए तैयार कटी हुई सब्जियां इत्यादि काम करने वाले कई स्टार्टअप ना केवल शुरू हो चुके हैं बल्कि अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं, परंतु कुछ काम अभी भी ऐसे हैं जो पब्लिक के लिए परेशानी बने हुए हैं और उनका कोई सॉल्यूशन नहीं है। 

NEW STARTUP PLAN FROM HOME

घरों में पेड़ पौधे लगाना सबको अच्छा लगता है। कुछ पौधे गमलों में लगाए जाते हैं। कुछ घर के सामने बड़े पेड़ लगाए जाते हैं। शुरुआत में तो यह पेड़ बड़े अच्छे लगते हैं परंतु कुछ समय बाद झाड़ बन जाते हैं। इनकी CUTTING AND SHORTENING एक बड़ी मुसीबत है। हर इलाके में लगभग एक ही माली होता है जो पेड़ों की CUTTING AND SHORTENING का काम करता है। उसका इंतजार करना पड़ता है। वह जैसा काम करता है, वैसे काम पर संतुष्ट रहना पड़ता है। वह जितनी फीस मांगता है, उतनी फीस देनी पड़ती है। यदि अपन CUTTING AND SHORTENING TALL TREES SERVICE शुरू कर दे तो पब्लिक की प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी और अपना बिजनेस बन जाएगा। 

CSTT SERVICE कैसे शुरू करें

इसके लिए केवल CUTTING AND SHORTENING TOOLS खरीदने की जरूरत है। शुरुआत में कुछ एक्सपीरियंस माली भाइयों से मौखिक वादा ले सकते हैं। अपने पास जब भी काम आएगा अपन उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा कर ले जायेंगे। काम करवाने के बाद वापस छोड़ देंगे। एक फीस निर्धारित कर ली जाएगी। या फिर काम के हिसाब से 50-50 भागीदारी निर्धारित कर सकते हैं। जब काम चलने लग जाएगा तो माली भाइयों को नौकरी पर रख सकते हैं। काम तलाशने के लिए दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। इंस्टाग्राम, गूगल बिजनेस, यूट्यूब, गूगल मैप, फेसबुक पेज और व्हाट्सएप तो है ही। इसके अलावा अपने प्रिंटेड पर्चे लेकर फील्ड में विजिट कर सकते हैं। जिस घर के बाहर ऐसा कोई पेड़ दिखा, जिसकी कटिंग अथवा शार्टनिंग जरूरी हो गई है। उस घर का दरवाजा खटखटा सकते हैं। या फिर अपना पर्चा दरवाजे के अंदर डालकर आ सकते हैं। यदि उन्हें जरूरत होगी तो वह कॉल कर लेंगे। 

डबल मुनाफा होगा 

एक तरफ तो क्लाइंट से सर्विस चार्ज मिलेगा और दूसरी तरफ कटिंग किए हुए पेड़ की लकड़ियां मिलेगी। हालांकि एक पेड़ से बहुत कम लकड़ी निकलेंगी परंतु अपन को तो हर रोज काम करना है। इसलिए आपने स्टॉक में लकड़ियों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। लकड़ी मोटी हो या पतली, किसी भी प्रजाति की हो। हमेशा कोई न कोई काम जरूर आती है। बस क्वांटिटी होनी चाहिए, उसकी अच्छी कीमत मिल ही जाती है। 

TALL TREES CUTTING AND SHORTENING TOOLS LIST

Chainsaw- बैटरी ऑपरेटेड Chainsaw सबसे ज्यादा जरूरी है। घंटों की कटिंग मिनटों में हो जाती है। 
Safety Gear- भले ही माली को कितना भी एक्सपीरियंस हो परंतु अपन तो उसे हर हाल में Safety Gear देना ही है। एक तरफ तो यह अपनी कंपनी और सर्विस की पहचान होगी और दूसरी तरफ किसी अप्रिय स्थिति से बचाएगी। 
Ladders and Climbing Equipment- यह भी अनिवार्य उपकरण है। आजकल तो कई सारे फोल्डेबल Ladders and Climbing Equipment आने लगे हैं। कार की डिग्गी में कैरी कर सकते हैं। 
Pruning Tools- कटिंग एंड फर्निशिंग के लिए काफी काम आते हैं। कई बार पेड़ों में बीमारी हो जाने पर, कीड़े लग जाने पर इसी से सर्जरी की जाती है। 
Rope and Rigging Equipment, Safety Rope and Harness: अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी है। 
Wood Chipper or Chip Truck- काम बढ़ जाए तब खरीद सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!